Webp Images WordPress में कैसे अपलोड करें 2020
Webp Images WordPress में कैसे अपलोड करें क्या आपके मन में भी इसी तरह का कोई सवाल आ रहा है। यदि हां तो आज का ये पोस्ट आपके लिए ये पोस्ट मददगार है।
आपको पता होगा ब्लॉग कि स्पीड बढ़ाने के लिए ब्लॉग में हल्की इमेज का होना कितना महत्वपूर्ण है फिर चाहे वो ब्लॉगर पर हो या फिर वर्डप्रेस पर। आपको दोनों ही प्लेटफार्म पर हल्की इमेज को अपलोड करना ही पड़ता है।

Webp Images WordPress में अपलोड करना क्यों जरूरी है?
यदि आप Webp Images WordPress में अपलोड नहीं करते हैं तो आपका पोस्ट seo फ्रैंडली बिल्कुल भी नहीं होगा।
जब भी आ कोई पोस्ट लिखते है तो उसमें आपको कहीं ना कहीं इमेज, वीडियो या ऑडियो का उपयोग जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से गूगल कि नजर में आपका पोस्ट seo फ्रैंडली माना जाएगा और पोस्ट को गूगल पर रैंक करने में मदद मिलेगी।
आप जब भी कोई पोस्ट में इमेज या वीडियो अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते हैं तो आपने देखा होगा सबसे पहले इमेजेस रैंक करती हैं। और यही कारण है कि आपका पोस्ट इमेज की वजह से रैंक में जल्दी आता है।
अब सवाल ये उठता है कि अपने पोस्ट में किस तरह की इमेज का इस्तमाल किया जाए? वैसे तो आप अपने ब्लॉग में किसी भी तरह की इमेज को अपलोड कर सकते हैं।
लेकिन यदि आपका ब्लॉग स्टोरी या टीचिंग टाइप का है यानी कि आपका ब्लॉग इमेज का ना हो कर सिर्फ पढ़ने के लिए है तो आपको उसमें बहुत ही हल्की इमेज का उपयोग करना चाहिए।
हल्की इमेज के लिए आप अपने इमेज को Webp Images पर कन्वर्ट कर लीजिए। और उस अपने ब्लॉग पर अपलोड कर दीजिए।
कुछ वर्षों पहले ब्लॉग पर jpg इमेज का उपयोग किया जाता था लेकिन गूगल के अपडेट के बाद उसने बताया कि jpg फॉर्मेट की इमेज भारी होती है जोकि आपके पोस्ट को जल्दी ओपन करने से रोकती है।
इससे आपका पोस्ट जल्दी ओपन नहीं हो पता है और आपका पोस्ट गूगल के दूसरे पेजों के नीचे चला जाता है। इसलिए आपको Webp image का उपयोग करना चाहिए।
क्या आप जानते है कि ब्लॉगिंग कैसे करते हैं?
Webp Images WordPress/Blogger में कैसे अपलोड करें? हिंदी में जानिए
Webp Images को ब्लॉगर में अपलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्लॉगर के dashboard पर आ जाना है।
स्टेप:1
यहां आपको न्यू पोस्ट की ऑप्शन देखने को मिलेगी। न्यू पोस्ट पर क्लिक कर लीजिए।
अब आप यहां पर अपना पोस्ट लिखेंगे और इमेज को अपलोड करेंगे।
स्टेप:2
इमेज को अपलोड करने के लिए आपको 3 (•••) पर क्लिक करके इमेज के आइकन पर क्लिक कर देना है।

अब यहां से अपनी उस इमेज को अपलोड कर लीजिए जिसे आप अपने पोस्ट में रखना चाहते हैं। ध्यान रहे इमेज webp फॉर्मेट में ही होना चाहिए।
Webp Images WordPress में कैसे अपलोड करें?
Webp Images WordPress में भी अपलोड करना काफी आसान है । लेकिन यदि आप ब्लॉगर की तरह सीधे सीधे Webp Images WordPress में अपलोड करेंगे तो ऐसा नहीं होगा वो jpg को ही सपोर्ट करेगा। जब आप Webp Images WordPress में अपलोड करेंगे तो आपको एक error दिखाई देगा।
लेकिन परेशान होने कि आवश्यकता नहीं है मैं आपको एक ऐसी उक्ति बता रहा हूं जिससे आप Webp Images WordPress में भी अपलोड कर पाएंगे।
स्टेप:1
इसके लिए सबसे पहले आप ब्लॉगर में एक इमेज को अपलोड कर लीजिए। अपलोड करने के बाद आप इमेज पर क्लिक कीजिए ।
अब आपको एक लिंक की ऑप्शन देखने को मिलेगी उस लिंक पर क्लिक कीजिए और उस लिंक को कॉपी कर लीजिए।
यह यूआरएल इमेज का है इसी को वर्डप्रेस पर अपलोड करना है।
स्टेप:2
आपको अब वर्डप्रेस के dashboard पर आकर जिस पोस्ट में इमेज लगाना है उसे ओपन कर लेना है।

स्टेप:3
आपको ऊपर + का आइकन दिखाई पड़ेगा उसमें क्लिक कीजिए और फिर इमेज पर क्लिक कीजिए।
स्टेप:4
यहां आपको insert from URL में क्लिक करके उस यूआरएल को past कर देना जिसे आपने ब्लॉगर से कॉपी किया था।

और फिर सेव कर दीजिए। अब आप देखेंगे कि आपकी Webp Images WordPress में अपलोड हो गई है।
आज आपने क्या सीखा
तो देखा आपने की आप किस प्रकार से Webp Images WordPress में भी अपलोड कर सकते है वो भी बड़ी ही आसानी से।
मुझे उम्मीद है कि आज के पोस्ट में बताई गई Webp Images WordPress में अपलोड कैसे करें की जानकारी आपके लिए मददगार साबित हुई होगी।
यदि आपके मन में अब भी कोई सवाल ही तो आप मुझे कमेंट में जरूर पूछें।